मामले में किन्नर गुंजा व उसके प्रेमी सहित पांच अभियुक्त गिरफ्तार विगत 24 दिसंबर की रात विनोद साह की गला रेतकर हुई थी हत्या मामले को लेकर किन्नर गुंजा ने अपने गोतिया के तीन लोगों को नामजद करते हुए दर्ज करायी थी प्राथमिकी पुलिस अनुसंधान में मामले का हुआ खुलासा, हत्या में प्रयुक्त ब्लेड सहित कई अन्य सामान बरामद लखीसराय. जिले के किऊल थाना क्षेत्र अंतर्गत वृंदावन में किऊल रेलवे मैदान के समीप विगत 24 दिसंबर की रात हत्या कर दी गयी थी. वृंदावन निवासी किन्नर गुंजा देवी के पति विनोद साह को गला रेतकर बुरी तरह से घायल किया था. जिसकी इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में मौत हो गयी थी. मामले को लेकर किन्नर गुंजा के द्वारा अपने गोतिया के तीन लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हालांकि मामले को पुलिस पूर्व से ही संदिग्ध मान रही थी. जिसे लेकर पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान प्रारंभ किया. जिसमें मामला गुंजा के ही द्वारा साजिश के तहत अपने पति की हत्या कराने की बात सामने आयी. जिसके बाद पुलिस ने किन्नर गुंजा सहित घटना को अंजाम देने में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान हत्या कांड का पूरी तरह से खुलासा करते हुए बताया कि विगत 24 दिसंबर की रात पुलिस को सूचना दी गयी थी कि विनोद साह को किसी ने मारपीट कर घायल कर दिया है. पटना इलाज के लिए जाने के क्रम में मौत हो गयी थी. किऊल थानाध्यक्ष द्वारा घटना को संदेहास्पद होने पर वादिनी व ग्रामीणों से पूछताछ करने के साथ ही तकनीकी अनुसंधान में वादिनी गुंजा के द्वारा ही खुद षड्यंत्र कर सुपारी देकर अपने पति की हत्या कराये जाने का मामला सामने आया था. वहीं यह बात सामने आयी कि गुंजा ने विनोद साह के अलावा कजरा थाना क्षेत्र के अरमा निवासी विष्णुदेव पासवान के पुत्र संतोष कुमार से भी विगत 12 दिसंबर कोर्ट मैरेज कर कर ली थी. जिसके बाद से गुंजा अपने प्रेमी संतोष के साथ मिलकर विनोद को रास्ते से हटाने के प्रयास में जुट गयी थी. एसपी ने बताया कि विनोद पटना सिटी का रहने वाला था. ट्रेन में गुंजा के साथ मिलने के बाद से वह उसका पति बनकर रहने लगा था. वहीं विगत 12 दिसंबर को गुंजा के द्वारा अपने प्रेमी संतोष के साथ कोर्ट मैरेज करने के बाद से दोनों मिलकर विनोद साह को रास्ते से हटाने की कोशिश में लगे थे. जिसके बाद 24 दिसंबर की रात संतोष ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया. एसपी ने बताया कि मामले को लेकर एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में टीम ने कांड की वादिनी गुंजा किन्नर, उसका प्रेमी संतोष कुमार सहित कांड को अंजाम देने में शामिल रामनगर निवासी बिंदेश्वरी पासवान के पुत्र राज नारायण उर्फ राजन व परदेशी पासवान के पुत्र अजीत कुमार तथा मानिकपुर थाना क्षेत्र के तनवीर आलम के पुत्र मो. अफताब को गिरफ्तार किया गया. वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त दो ब्लेड भी बरामद किया गया. वहीं पुलिस ने किन्नर गुंजा व संतोष का कोर्ट मैरिज का पेपर, चार मोबाइल आदि भी बरामद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

