सूर्यगढ़ा. प्रत्येक माह के दूसरे गुरुवार को सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांगों के दिव्यागता प्रतिशत की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है. यहां सदर अस्पताल से चिकित्सक आकर दिव्यांगों की जांच करते हैं. गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन होना था. यहां शिविर में लगभग दो दर्जन से अधिक दिव्यांग आए भी. लेकिन चिकित्सक के नहीं आने से दिव्यांगों को बगैर जांच कराए वापस लौटना पड़ा. दिव्यांगों ने इसे लेकर प्रभारिक चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वाई के दिवाकर को शिकायत भी की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि दिव्यांग जांच शिविर में जिन चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई थी उन्होंने आने में अपनी असर्मथता जताई. शिविर में तीन चिकित्सकों की टीम द्वारा दिव्यांगों की जांच की जाती है. यह टीम सदर अस्पताल लखीसराय से आती है. इनमें से ऑर्थोपेडिक सर्जन आलोक कुमार की कोर्ट में गवाही थी. इसलिए उन्होंने आने से समर्थता जताई. नेत्र रोग से जुड़ी महिला चिकित्सक भी सिमरिया घाट में जाम रहने की वजह से नहीं आ पाई. इसकी वजह से शिविर को रद्द करना पड़ा. अब अगली माह के दूसरे गुरुवार को शिविर आयोजित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

