19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो से 31 दिसंबर तक लगेगा राशन कार्ड निर्माण शिविर

दो से 31 दिसंबर तक लगेगा राशन कार्ड निर्माण शिविर

ई-केवाईसी से वंचित रहने वाले लाभुकों को नहीं मिलेगा राशन

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने पत्र जारी दी जानकारी

लखीसराय. जिले में मंगलवार से राशन निर्माण को लेकर जगह-जगह शिविर लगाया जा रहा है, जो 31 दिसंबर तक चलेगा. जिला खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग कार्यालय ने पत्र जारी कर कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत पात्र लाभुकों के आच्छादन के निमित्त कैंप मोड में अभियान चलाकर राशन कार्ड निर्गमन करने का आदेश प्राप्त हुआ है. शिविर का आयोजन दो से 31 दिसंबर के बीच लगाया जा रहा है. शिविर में आपूर्ति विभाग एवं अन्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मी लैपटॉप के साथ प्रतिनियुक्त रहेंगे. राशन कार्ड निर्गमन के लिए प्रत्येक पंचायत मुख्यालय स्तर पर व नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में कैंप का आयोजन किया जाएगा. यदि उक्त पंचायत व वार्ड में पंचायत सरकार भवन नहीं है तो सामुदायिक भवन व विद्यालय में कैंप का आयोजन किया जाएगा. आवेदनों का समयानुसार उनकी पात्रता के आधार पर राशन कार्ड निर्गत किया जायेगा. कैंप आयोजित किये जाने की तिथि व स्थान का व्यापक प्रचार-प्रसार कैंप आयोजन के पूर्व स्थानीय प्रचार-प्रसार के माध्यमों से किया जाएगा. इसके लिए ई-रिक्शा पर फ्लैक्सी बोर्ड के माध्यम से क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कराया जाएगा. ताकि अधिक से अधिक छूटे हुए लोग का आवेदन पत्र प्राप्त हो. नियमानुसार जांच करते हुए उसकी पात्रता के आधार पर राशन कार्ड निर्गत किया जाएगा. पत्र के माध्यम से कहा कि जिले में जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा जिस लाभुक का ई-केवाईसी नहीं किया गया है. उसको अनाज वितरण नहीं किया जायेगा, साथ ही मृत लाभुकों को भी अनाज का वितरण नहीं कि जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel