लखीसराय. आगामी सात जनवरी को बाइपास सह नया बाजार बस स्टैंड व विद्यापीठ चौक स्थित बस पड़ाव का टेंडर होगा. विद्यापीठ चौक के बस पड़ाव का सरकारी बोली 82 लाख 86 हजार 806 रुपये की राशि से शुरू होगी. वहीं बाइपास नया बाजार बस पड़ाव का सरकारी बोल 82 लाख 93 हजार 461 रुपये की राशि से लगाया जायेगा. पिछली बार बाइपास बस पड़ाव एक करोड़ 62 लाख 81 हजार एवं विद्यापीठ चौक स्थित बस पड़ाव को एक करोड़ 21 लाख 31 हजार की राशि में नीलामी हुई थी. दोनों बस पड़ाव दीपक सिंह के नाम से किया गया था, लेकिन पूरी राशि जमा नहीं होने के कारण नीलामी को रद्द कर दिया गया. जिसके बाद पुनः टेंडर निकालकर नया टेंडर आगामी सात जनवरी को कराया जाना है. उक्त आशय की जानकारी नप ईओ रमन कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

