22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीज व चकचंदा आज, बाजारों में खरीदारों की बढ़ी भीड़

तीज व चकचंदा मंगलवार को मनाया जायेगा, इसके लिए महिलाओं ने तैयारी पूरी कर ली है. चकचंदा व तीज को लेकर बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी रही

लखीसराय.

तीज व चकचंदा मंगलवार को मनाया जायेगा, इसके लिए महिलाओं ने तैयारी पूरी कर ली है. चकचंदा व तीज को लेकर बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी रही. शहर के विद्यापीठ चौक एवं नयी बाजार में महिला खरीदारों की अधिक भीड़ देखी गयी. तीज को लेकर मंगलवार को महिला उपवास रखेगी. विज्ञान पंडित का कहना है कि अपने पति के लंबी आयु के लिए महिलाएं द्वारा निर्जला उपवास रखा जाता है तथा शाम को पंडित के मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ किया जाता है. वहीं सूर्योदय से पूर्व विद्वान पंडित द्वारा तीज का समापन कराया जाता है. तीज में भगवान शिव एवं पार्वती की पूजा होती है. पूजा को लेकर महिलाओं ने सोलह श्रृंगार की तैयारी भी की है. महिलाओं की भीड़ ज्वेलर्स एवं कॉस्मेटिक दुकानों पर भी भीड़ देखी गयी है. महिलाओं द्वारा चीज को लेकर महंगे-महंगे जेवर एवं कॉस्मेटिक की सामान की खरीदारी की गयी है.

फल के दाम छू रहे आसमान

चकचंदा एवं तीज को लेकर फलों की बिक्री में तेजी आयी है. इससे फलों के दाम बढ़ा दिये गये हैं. दूध की दुकान पर भी भीड़ देखी जा रही है. मंगलवार की सुबह भी दूध की बिक्री जमकर की जायेगी. दूध की बिक्री एवं डिमांड के अनुसार दूध की आपूर्ति करना मुश्किल हो रहा है. वहीं फलों के दाम भी काफी महंगे हो चुके हैं. अनार 160 से लेकर 180 रुपये प्रति किलो, सेब 100 से लेकर 150 रुपये प्रति किलो, खीरा 60 प्रति किलो, संतरा 150 से 200 रुपये किलो, नाशपाती 80 से 100 रुपये प्रति किलो की बिक्री हो रही है. एक ही दिन दोनों त्योहार होने के कारण बाजार में भीड़ के साथ-साथ सामानों के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है लेकिन लोग खरीदने के लिए मजबूर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel