लखीसराय.
जिले भर में तीज व चकचंदा पर्व मनाया गया. शाम को महिलाओं द्वारा चांद को दही फल व मिठाइयों से अर्घ्य दिया. इस पावन पर्व पर पूरे दिन महिला उपवास रखती है व दही तैयार कर पकवान भी बनाते हैं. बाजारों से फल खरीद कर रहते हैं, जिसके बाद शाम को इन सभी चीजों का महिलाओं द्वारा अर्घ्य दिया जाता है. पुरानी परंपरा के अनुसार महिला चक चंदा के दिन फल दही व पकवान का अर्घ्य देकर अपने परिवारों के आपसी सौहार्द के साथ रहने का कामना करती है एवं शाम को चांद अर्घ्य के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण करती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

