23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संयमित और अनुशासित जीवन रखते हुए करें पढ़ाई : एसडीएम

संयमित और अनुशासित जीवन रखते हुए करें पढ़ाई : एसडीएम

लखीसराय. डीएवी स्कूल में शनिवार को कारगिल दिवस के मौके पर ‘शौर्य और बलिदान को सलाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर भारतीय सेना के वीर जवानों के अदम्य साहस, शौर्य और बलिदान को नमन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम प्रभाकर कुमार उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत एसडीएम प्रभाकर कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भूतपूर्व सैन्य पदाधिकारी सूबेदार एमपी मंडल, नरेश पंडित एवं शहीद नीरज कुमार की वीरवधु रूबी देवी एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. एसडीएम श्री प्रभाकर ने कहा कि हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. उन्होंने विद्यार्थियों को संयमित और अनुशासित जीवन रखते हुए विद्या अर्जन करके देश और समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया. अंत में सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार ने कहा कि कारगिल दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि भारतीय सेना के जज्बे और आत्मबल की जीवंत गाथा है. उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और सेवा भावना को अपनाने के लिए प्रेरित किया. छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नाटक तथा कविता के माध्यम से वीर सैनिकों की गाथा को जीवंत किया. छठी एवं आठवीं के विद्यार्थियों ने नाटक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया. पांचवीं कक्षा के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया नृत्य ‘मैं लड़ जाना’ प्रशंसनीय रहा. छठी व सातवीं कक्षा के छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ ने भी उपस्थित जनों को देश भक्ति के रंग से सराबोर कर दिया. संचालन शिक्षिका नमिता आनंद ने किया. समापन एनआर नायक ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel