लखीसराय. शहर के धर्मरायचक मुहल्ला स्थित एक सभागार में बुधवार को गरीबों के मसीहा छात्र नेता स्व प्रभात कुमार की 38वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद पूर्व उपसभापति प्रो सुनील कुमार ने की. कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित लोगों ने दिवंगत स्व कुमार की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद उनके व्यक्तित्व पर चर्चा की. प्रो सुनील कुमार ने कहा कि प्रभात कुमार गरीबों, पिछड़ों व अतिपिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए हमेशा चिंतित रहते थे. उन्होंने लखीसराय के विकास के लिए अनेकों कार्य किये. मौके पर नगर परिषद के पूर्व सभापति हाकिम पासवान, विनय कृष्ण मेहता, मकेश्वर चंद्रवंशी, सुनील मंडल, जलेश्वर यादव, कृष्ण दास, अशोक चंद्रवंशी, दिनेश प्रसाद चंद्रवंशी, पंकज भारती, मनोज दास, गाजो मांझी, संजय कुमार, राजेश मंडल, राज कुमार यादव, प्रकाश दास, कृष्ण कुमार भार्गव, वरुण साव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

