22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहाने के दौरान नदी में डूबने से छात्रा की मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास किऊल नदी में डूबने से एक छात्रा की मौत हो गयी

चानन. स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास किऊल नदी में डूबने से एक छात्रा की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक गोपालपुर गांव निवासी गौतम मंडल की पुत्री वर्ग 8 की छात्रा 12 वर्षीय चिरकुट उर्फ माही कुमारी मंगलवार की सुबह गांव के पास किऊल नदी में नहाने गयी, इस दौरान वह गहरे पानी में जाने से डूबने लगी. उसे डूबता देख बचाने के लिए अनु कुमारी, रूचि कुमारी, तनु कुमारी तथा श्वेता कुमारी सभी मिलकर चिरकुट उर्फ माही को बचाने के लिए नदी में कूद गयी, लेकिन माही को बचाने के बदले सभी पानी में डूबने लगी. वहीं पास खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने बच्चियों को डूबते देखा तो दो-चार लोग नदी में कूद कर सभी लड़कियों की तो जान बचा ली, लेकिन माही को नहीं बचा पाया और माही की मौत हो गयी. आनन-फानन में परिजनों द्वारा इलाज के लिए जमुई ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार किया गया. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधि विनय कृष्ण मेहता पीड़ित परिवार से मिल कर सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि का लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel