11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से करें पालन: डीएम

निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से करें पालन : डीएम

लखीसराय. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारियों के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी, ईआरओ के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न कोषांगों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी. पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किये गये. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया. मीडिया कोषांग को सतत निगरानी रखने व निर्वाचन संबंधी जानकारी को प्रभावी ढंग से प्रसारित करने का निर्देश दिया गया. सी-विजिल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निपटारा करने व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित नोडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया. फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कोषांग को मतदान केंद्रों पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली रिकॉर्डिंग व समयबद्ध रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया. कार्मिक कोषांग को मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण, उनकी तैनाती व कल्याण संबंधी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया गया. साथ ही, यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि सभी कर्मी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से भली-भांति परिचित हों. चुनाव प्रक्रिया में सुरक्षा व निगरानी के लिए चेक पोस्ट पर रजिस्टर मेंटेन करने व तैनात कर्मियों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त, मतदान केंद्रों पर बिजली की उपलब्धता, स्वच्छ पेयजल सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों को आपसी समन्वय बनाये रखने व निर्वाचन प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के लिए सक्रियता से कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लखीसराय जिले में निर्वाचन प्रक्रिया को पूरी तरह से निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel