लखीसराय. एसपी अजय कुमार ने रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस-पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया. जिसमें जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष उपस्थिंत रहे. एसपी ने पुलिसकर्मियों से उनके कार्य क्षेत्र के कांडों की स्थिति की जानकारी ली. विगत माह में हुए कांडों की समीक्षा की गयी. एसपी ने कांडों की समीक्षा के उपरांत पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि महत्वपूर्ण कांडों का चयन कर स्पीडी ट्रायल करायें. वहीं टॉप टेन अपराधियों की सूची को अद्यतन कर उनकी गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों से अपने क्षेत्र में रात्रि गश्ती को तेज करने व समय समय पर वाहन जांच कराने का भी निर्देश दिया. मौके पर एसडीपीओ शिवम कुमार, साइबर डीएसपी अजीत प्रताप सिंह चौहान, मुख्यालय डीएसपी विश्वजीत कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

