11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मृदा दिवस: मिट्टी कृषि की है आधारशिला व संरक्षण आवश्यक

प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय में डीएम मिथिलेश मिश्र व डीडीसी सुमित कुमार ने मृदा दिवस के मौके पर जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया

जिला में मृदा दिवस पर व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम, किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण

रामगढ़ चौक. प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय में डीएम मिथिलेश मिश्र व डीडीसी सुमित कुमार ने मृदा दिवस के मौके पर जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया. इस अवसर पर डीएम ने संतुलित मात्रा में उर्वरक के प्रयोग, पराली नहीं जलाने, जैविक तरीकों को अपनाने तथा मिट्टी की उर्वराशक्ति बनाये रखने से संबंधित कई महत्वपूर्ण सुझाव किसानों के साथ साझा किये. डीएम ने कहा कि मिट्टी कृषि की आधारशिला है और उसका संरक्षण आवश्यक है. उन्होंने बताया कि अधिक मात्रा में रासायनिक उर्वरक व पेस्टीसाइड के उपयोग से न केवल मृदा और जल प्रदूषित होते हैं, बल्कि मानव स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इसी गंभीर परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए विश्व स्तर पर मृदा दिवस मनाया जाता है, ताकि किसान मिट्टी की सेहत को समझें और इसके वैज्ञानिक प्रबंधन की दिशा में कदम बढ़ायें. राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयास से जिले में व्यापक स्तर पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया जा रहा है. डीएओ कुंदन कुमार ने बताया कि संतुलित उर्वरक उपयोग से किसानों की लागत में कमी आती है और फसल उत्पादन की गुणवत्ता में वृद्धि होती है. साथ ही मिट्टी, जल एवं पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पराली प्रबंधन को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे खेतों में जैविक पदार्थों का संरक्षण सुनिश्चित हो सके. मृदा दिवस के उपलक्ष्य में आज जिले के सभी सात प्रखंडों लखीसराय, बड़हिया, रामगढ़, पिपरिया, सूर्यगढ़ा, चानन व बड़हिया में विशेष कैंप आयोजित किये गये. इन शिविरों में किसानों को एसएचसी वितरित किये गये एवं मृदा परीक्षण, उर्वरक प्रबंधन, जैविक खेती और उन्नत कृषि तकनीकों पर परामर्श दिया गया. जिले के लिए निर्धारित 4,000 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 2,500 कार्ड किसानों को उपलब्ध कराये जा चुके हैं. मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी श्रवण कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजीव कुमार, जीविका से संबंधित पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय कृषि कर्मी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे.

—————————————————————————————————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel