लखीसराय. हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में गया टाउन विधानसभा क्षेत्र से लगातार नौवीं बार जीतकर सदन पहुंचने वाले डॉ प्रेम कुमार को डिप्टी सीएम बनाने की मांग अखिल भारतवर्षीय क्षत्रिय चंद्रवंशी महासभा के जिला कमेटी द्वारा की गयी. महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्रवंशी व जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद चंद्रवंशी ने एक बयान जारी डॉ प्रेम बाबू बधाई देते हुए कहा कि वे एक ही पार्टी व एक ही क्षेत्र से लगातार जीतते आ रहे हैं, जो उनकी लोकप्रियता व कुशल क्षमता को दर्शाता है, इसलिए पार्टी उनके अनुभव को देखते हुए डिप्टी सीएम बनाये ताकि वे पूरे राज्य के विकास में अपना योगदान दे सके. बधाई देने वालों में नप के पूर्व उपसभापति प्रो सुनील कुमार, अधिवक्ता देवेंद्र राम चंद्रवंशी, डॉ संजय कुमार, डॉ सूरज कुमार, उदय चंद्रवंशी, मदन चंद्रवंशी, गोपाल कुमार चंद्रवंशी, भरत चंद्रवंशी, जितेंद्र कुमार, मकेश्वर चंद्रवंशी, मसूदन भारती, अजय कुमार, अशोक राम चंद्रवंशी सहित समाज के सैकड़ों लोगों ने उन्हें बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

