छापेमारी के दौरान अलग-अलग जगहों से एक दर्जन शराब भी धराया
लखीसराय. उत्पाद पुलिस के द्वारा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शराब तस्करों व शराबियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें एक शराब तस्कर सहित एक दर्जन शराबियों को भी गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि जिले के किऊल थाना क्षेत्र के वंशीपुर में छापेमारी के दौरान एक बाइक व 10 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर सह बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के जानकीडीह बेलदरिया निवासी रंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा लखीसराय थाना क्षेत्र के इंगलिश मुहल्ले में छापेमारी के दौरान उसी मुहल्ले के मो. अस्लम व मो. आजाद को, हथरा मुसहरी से लखीसराय थाना क्षेत्र के बिलौरी निवासी सुधीर कुमार व दीदारगंज निवासी विपिन कुमार को शराब के नशे में पकड़ा गया है. जबकि किऊल थाना क्षेत्र के हाकिमगंज से उसी मुहल्ले के मो सरफराज, खगौर निवासी टुनटुन यादव उर्फ विमल यादव, पवन कुमार, संजय यादव, मो. नौशाद को शराब के नशे में पकड़ा गया है. जबकि बड़हिया थाना क्षेत्र के बड़हिया में छापेमारी के दौरान बोधनगर निवासी पृथ्वी, शिवटोला निवासी अमन कुमार व जमुई जिला के झाझा थाना क्षेत्र के अंबा हथिया निवासी रोहित कुमार को शराब के नशे में पकड़ा गया है. सभी की मेडिकल जांच कराने के उपरांत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

