लखीसराय. जिले के कवैया थाना क्षेत्र के किऊल बस्ती वार्ड नंबर 20 निवासी कृष्ण महतो के 27 वर्षीय पुत्र सिकंदर कुमार के गुमशुदा मामले में जल्द खुलासा की संभावना है, इसको लेकर कवैया थाना पुलिस लगी हुई है. कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में पुलिस बल कई ठिकनों पर छापेमारी कर लगभग एक दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान के ही किसी ने उन्हें सिकंदर के गुमशुदगी मामले में पूर्णरूपेण जानकारी दी गयी है. इनपुट के आधार पर पुलिस सोमवार की देर रात किऊल बस्ती के कई घरों में छापेमारी कर कुछ लड़कों को भी हिरासत में लिया है, जिससे अब तय माना जा रहा है कि सिकंदर मामले की गुत्थी सुलझने वाली है.
सिकंदर को लापता करने में छह से सात लोगों का हाथ
पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि सिकंदर के मामले में पुलिस की जांच अंतिम चरण में है. इस बारे में बहुत जल्द से रहस्यों से पर्दा हट जायेगा. सूचना के अनुसार सिकंदर के लापता करने में छह से सात लोगों का हाथ है और पहले सिकंदर के साथ 25 अगस्त की ही देर रात में केआरके मैदान में मारपीट कर अधमरा कर उसे अन्यत्र जगह भेज दिया. कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस सिकंदर गुमशुदगी के मामले को सुलझाने में लगी हुई है तथा जल्द से ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. विदित हो कि सिकंदर कुमार के मोबाइल पर गत 25 अगस्त की रात किसी दोस्त का फोन आने पर वह घर से परिजनों को थोड़ी में आने की बात कहकर निकला, लेकिन नौ दिन बीत जाने के बाद युवक का कोई अता-पता नहीं चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

