सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र में शिव दुर्गा महावीर मंदिर के समीप एनएच 80 पर शनिवार की शाम बाइक व स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. हादसे में सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी पंकज सिंह का पुत्र स्कूटी चालक शिवम कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका हाथ की कलाई में फ्रैक्चर आने की सूचना है. स्कूटी चालक को इलाज के लिए सूर्यगढ़ा के एक निजी क्लिनिक लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए लखीसराय रेफर कर दिया गया. सूचना के बाद एसआइ मोहम्मद आलम के नेतृत्व में सूर्यगढा थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

