डीपीओ एमडीएम ने प्रधानाध्यापक के साथ बैठक में दिया निर्देश एमडीएम के तहत छात्रों की संख्या प्रतिदिन ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर करें अपलोड प्रतिनिधि, लखीसराय. जिले में शिक्षा विभाग को लेकर पदाधिकारी सख्ती बरतने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ सरकार के द्वारा दिये जाने वाले मध्याह्न भोजन का भी लाभ शत प्रतिशत मिल सके. इसी को ले शनिवार को डीपीओ नीलम राज के द्वारा डीईओ कार्यालय में एक बैठक की गयी. जिसमें ई-शिक्षाकोष पर मध्याह्न भोजन बनाने तथा लाभान्वित विद्यार्थियों की संख्या प्रतिदिन प्रविष्ट नहीं करने वाले जिले के 36 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ बैठक की गयी. बैठक में नीलम राज ने उपस्थित प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि मध्याह्न भोजन को प्रतिदिन ई-शिक्षाकोष पर प्रविष्टि नहीं करने वाले बीआरपी के वेतन से 20 प्रतिशत कटौती की जायेगी. वहीं प्रतिदिन प्रविष्टि नहीं होने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के अगले सात दिनों की वेतन की कटौती की जायेगी. साथ ही नीलम राज ने कहा कि किसी भी विद्यालय में मध्याह्न भोजन में कोई समस्या हो तो तुरंत जानकारी दें, ताकि जल्द निदान किया जा सके. किसी भी परिस्थिति में मध्याह्न भोजन बंद नहीं होना चाहिए. साथ ही प्रतिदिन पोर्टल पर प्रविष्टि करने का सख्त निर्देश दिया है. बैठक में डीपीओ नीलम राज के साथ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपू कुमार, प्रखंड साधन सेवी पूनम प्रियंवदा, उमवि वृंदावन के शिक्षक बृजेश कुमार, उमवि नया बाजार के अरुण कुमार, मनोज कुमार से साथ अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है