लखीसराय. प्रयागराज कुंभ मेला को लेकर किऊल जंक्शन पर भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को भी पूर्वा एक्सप्रेस में काफी भीड़ देखी गयी. जिसे नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ का पसीना छूट रहा है. पटना एवं बक्सर की ओर जाने वाली एक्सप्रेस एवं मेल ट्रेन में भारी भीड़ के कारण लोग को ट्रेन छोड़ना भी पड़ रहा है. आरक्षित टिकट वाले को अगर लगेज व परिवार के साथ यात्रा करना पड़ रहा है तो वह काफी मुश्किल से ट्रेन पर चढ़ पा रहे हैं. महाकुंभ मेला को लेकर ट्रेन का एसी हो या जनरल कोच सभी कोच में यात्री की भीड़ कम नहीं रहा है. प्रयागराज जाने के लिए लोग पटना, आरा, बक्सर पहुंचकर प्रयागराज के लिए पैसेंजर ट्रेन पकड़कर पहुंच रहे है. यही कारण है कि आरा और बक्सर जाने वाली ट्रेन में भीड़ रहती है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया भीड़ में कमी नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज का महाकुंभ मेला जब तक चलेगा भीड़ में कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि कुछ ट्रेन रद्द होने के कारण भी भीड़ में बढ़ोतरी हुईं हैं.
विक्रमशिला एक्सप्रेस रद्द होने के कारण दिल्ली उत्तर प्रदेश जाने में हो रही परेशानी
लखीसराय. विक्रमशिला एक्सप्रेस को रद्द किये जाने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अभयपुर, जमालपुर, बरियारपुर एवं भागलपुर से पटना के आगे जाने के लिए यात्रियों को किऊल या पटना जाना पड़ रहा है. जहां से यात्री आगे की सफर कर पाते है. वही दिल्ली जाने के लिए इस रूट में विक्रमशिला को नंबर वन ट्रेन माना जाता है. विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन सभी दिन होता है. जिससे कि इस ट्रेन से अधिकांश लोग दिल्ली का सफर करते हैं. वहीं पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में तीन चार दिन परिचालन होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. पूर्वा एक्सप्रेस में अधिक भीड़ होने के कारण कई लोगों को अपना सफर मजबूरीवश रद्द भी करना पड़ रहा है. वहीं विक्रमशिला एक्सप्रेस के रद्द होने के कारण पूर्वा एक्सप्रेस में काफी भीड़ हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है