रोहित इलेवन लखीसराय ने आरसीसी लखीसराय को किया 111 रनों से पराजित
सोमवार को फाइनल मैच में रोहित इलेवन का होगा महिसोना के साथ मुकाबला
केआरके मैदान में चल रहा रोहित मेमोरियल सीजन टू क्रिकेट टूर्नामेंट
लखीसरायस्थानीय केआरके मैदान में खेले जा रहे रोहित मेमोरियल सीजन टू क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया. जिसमें रोहित इलेवन स्टार लखीसराय की टीम ने आरसीसी लखीसराय की टीम को 111 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. मैंच में रोहित इलेवन स्टार लखीसराय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित इलेवन स्टार टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट पर 201 रन बनाकर आरसीसी लखीसराय को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया. रोहित इलेवन की ओर से रास बिहारी ने 44 गेंदों पर सर्वाधिक 88 रनों का योगदान दिया. जबकि छोटू विराट ने 30 व निखिल ने 17 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. गेंदबाजी में आरसीसी की ओर से शशि शेखर ने चार तथा चंदन यादव व छोटू दो-दो विकेट प्राप्त किया. वहीं जीत के लक्ष्य 202 रनों का पीछा करने उतरी आरसीसी की टीम 17.5 ओवर में ही 90 रनों पर सिमट गयी. जिसमें सुमन संजु ने 22, रोहित ने 15 एवं आदर्श राजा ने 12 रनों का उल्लेखनीय योगदान दिया. रोहित इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकुर स्काई ने चार, अंकित सिंह ने तीन व रास बिहारी ने दो विकेट प्राप्त कर आरसीसी के बल्लेबाजों की एक नहीं चलने दी. आयोजन समिति द्वारा विजयी टीम के रासबिहारी को 88 रन बनाने व दो विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच चुनते हुए पुरस्कृत किया. आयोजन समिति के अनुसार फाइनल मैच 12 जनवरी 2026 सोमवार को रोहित इलेवन एवं महिसोना के बीच खेला जायेगा.
—————————————————————————————-डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

