30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त शिक्षक को सम्मान के साथ दी गयी विदाई

नगर के वार्ड संख्या छह स्थित दर्पण कुंवरी कन्या मवि परिसर में बुधवार को सेवानिवृत्त शिक्षक के लिए सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

बड़हिया . नगर के वार्ड संख्या छह स्थित दर्पण कुंवरी कन्या मवि परिसर में बुधवार को सेवानिवृत्त शिक्षक के लिए सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम प्रधानाध्यापक उपाध्याय प्रसाद वर्मा की देखरेख में तथा सेवानिवृत शिक्षक चंद्रिका प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. वहीं संचालन राजेश झा ने किया. मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा सेवानिवृत फिजिकल शिक्षक नंदलाल मोदी को अंग वस्त्र, फूल माला, जूता, छाता, रामचरितमानस, डायरी, कलम आदि उपहार देकर सम्मानित किया गया. समारोह को संबोधित करते श्रीकृष्ण मवि के प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम कुमार व परशुराम परसपुरिया ने कहा कि नंदलाल मोदी इस विद्यालय में 2007 से 30 अप्रैल 2024 तक कार्यरत रहे. विद्यालय परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा. उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. विद्यालय की छात्राओं ने उनके सम्मान में स्वागत गीत एवं विदाई गीत प्रस्तुत की. इस मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा सभी छात्रों की आंखे नम हो गयीं. कार्यक्रम को शिक्षक मनीष कुमार, मुकेश कुमार, रजनी कुमारी, भाग्य लक्ष्मी शुक्ला, पुष्पा कुमारी आदि ने संबोधित किया. मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा सैकड़ों छात्राएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें