टाल क्षेत्र के ग्रामीणों को मिली राहत
बड़हिया. नगर परिषद बड़हिया की पहल पर बुधवार को रेलवे स्टेशन के समीप स्थित पुलिया के रास्ते टाल क्षेत्र को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की मरम्मत करायी गयी. मालूम हो कि हाल के दिनों में गंगा व हरूहर नदी के जलस्तर बढ़ने से आयी बाढ़ के कारण प्रखंड क्षेत्र की कई ग्रामीण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी थी. इन्हीं सड़कों में रेलवे स्टेशन के पास पुलिया के नीचे से गुजरने वाला मार्ग भी शामिल था, जो लंबे समय से जलजमाव व कीचड़ के कारण जर्जर स्थिति में था. इस रास्ते से गढ़ टोला, खुशहाल टोला, गोलभट्ठा सहित टाल क्षेत्र के ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हो रहा था. बुधवार को नगर परिषद कर्मियों ने पंपिंग सेट लगाकर गंदे पानी की निकासी की और कीचड़ वाले हिस्से पर ईंट सोलिंग व मोरंग डालकर सड़क को दुरुस्त किया. मरम्मत के बाद मार्ग फिर से सुगम हो गया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. स्थानीय ग्रामीणों ने नगर परिषद की इस तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि समय रहते सड़क की मरम्मत होने से अब आवाजाही में काफी सुविधा होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

