सूर्यगढ़ा.
नगर परिषद क्षेत्र व ग्रामीण इलाकों में भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन शनिवार को हर्षोल्लास मनाया गया. बहना ने अपने भइया की कलाई पर राखी बांधी. बहना थाली में तिलक, फूल, दूब, राखी व दिया के साथ मिठाई सजाकर आसन पर भैया को बिठाया. उसके बाद भैया को तिलक लगाकर पूजा की प्रक्रिया पूरी की. साथ ही बहना ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर दीर्घायु होने की कामना की और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया. इस दौरान भइया ने भी बहन को रक्षा का वचन दिया और उपहार देकर बहनों की खुशियों को दुगना कर दिया. इस अवसर पर परंपरागत तरीके से चली आ रही प्रथा का निर्वहन करते हुए ब्राह्मण के द्वारा भी अपने यजमानों के कलाइयों में भी रक्षा सूत्र बांधा गया. रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर शनिवार की सुबह वाहनों में भीड़ देखी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

