13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा विभागों में भ्रष्टाचार के खिलाफ महागठबंधन का प्रदर्शन आज

शिक्षा विभागों में भ्रष्टाचार के खिलाफ महागठबंधन का प्रदर्शन आज

लखीसराय. जिला में शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों में करोड़ों की राशि की लूटखसोट के खिलाफ जिलाधिकारी के समक्ष आज यानी 21 अप्रैल को महागठबंधन द्वारा आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन का जायेगा. जिले के विकास के लिए करोड़ों की राशि के बंदरबांट के खिलाफ जिला महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी और वीआइपी द्वारा संयुक्त रूप से जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. ज्ञात हो कि जिले में करोड़ों की विकास राशि का बड़ा हिस्सा भ्रष्ट अधिकारियों, ठेकेदारों तथा कुछ अन्य लोगों द्वारा लूटी जा रही है. इसमें सबसे बड़ी लूट शिक्षा विभाग हुई है, जो जिले के अधिकांश गांवों में दिख रहा है. कई स्कूलों में बिना कार्य आरंभ किये पूरी-पूरी की राशि निगल ली गयी, तो कहीं आधा-अधूरा काम को पूर्ण दिखा कर योजना की सभी राशि डकार ली गयी. यही हाल नल-जल योजना, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज का भी है. महागठबंधन दलों के नेता राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण दास, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ””अनीश””, भाकपा जिला सचिव हर्षित यादव, भाकपा (मा) जिला सचिव शंकर राम तथा वीआईपी जिलाध्यक्ष सकलदेव बिंद ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि प्रदर्शन विद्यापीठ स्थित आंबेडकर चौक से 11.30. बजे दिन के करीब शुरू हो कर शहर के मुख्य मार्ग होते समाहरणालय पहुंचेगा और जिलाधिकारी को मांग-पत्र सौंपेगा. महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि अगर पारदर्शी और निष्पक्ष जांच नहीं करायी गयी, तो हम तीखे संघर्ष के लिए बाध्य होंगे. इन्होंने कहा कि जब हम लोगों ने यह सवाल उठाया, तो आनन फानन में कई जगहों पर हड़बड़ी में छिप कर कार्य कराया जा रहा है. क्या यह जनता के लुटेरों को राजनीतिक दबाव में जिला प्रशासन बचाने की कोशिश कर रही है. यह सवाल आम लोगों में उठायी जा रही है. गठबंधन की ओर से विज्ञप्ति जारी करते हुए शुरू से ही इस भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे कम्युनिस्ट नेता सह अधिवक्ता रजनीश कुमार ने कहा कि प्रदर्शन का नेतृत्व करने वालों में भाकपा के राज्य प्रभारी जितेंद्र कुमार, पूर्व विधायक फुलेना सिंह तथा विभिन्न दलों के उपरोक्त नेता गण करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel