13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना फॉर्मर आइडी के नहीं मिलेगा पीएम किसान निधि का लाभ

बिना फॉर्मर आइडी के नहीं मिलेगा पीएम किसान निधि का लाभ

समाहरणालय में आयोजित हुई एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला, फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य में तेजी लाने का निर्देश

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत सभी अंचलों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य को लेकर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य फॉर्मर आइडी निर्माण कार्य में पारदर्शिता और तेजी लाना था.

डीएम ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भविष्य में केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनका फॉर्मर आइडी बना होगा. उन्होंने कहा कि फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य वर्तमान में विशेष अभियान के रूप में चलाया जा रहा है. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

अभियान चलाकर किसानों को करें जागरूक जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन व्यक्तियों के नाम जमाबंदी दर्ज है, उनका फॉर्मर आइडी अनिवार्य रूप से बनाया जाए. साथ ही, जिन पात्र किसानों के नाम अब तक जमाबंदी दर्ज नहीं है, उन्हें शीघ्र आवेदन के लिए प्रेरित किया जाए. ताकि वे कृषि योजनाओं से वंचित न रहें. डीएम ने सभी अंचलाधिकारी व राजस्व कर्मचारियों को अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर किसानों को जागरूक करने का निर्देश दिया.

तकनीकी पहलुओं व त्रुटि सुधार पर हुई चर्चा प्रशिक्षण के दौरान ऑनलाइन प्रविष्टि, दस्तावेजों की जांच व लंबित मामलों के निष्पादन जैसे तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. उपस्थित कर्मियों की शंकाओं का समाधान करते हुए उन्हें कार्य में गुणवत्ता व समयबद्धता बनाए रखने को कहा गया. मौके पर अपर समाहर्ता नीरज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार सहित सभी बीडीओ, सीओ, राजस्व अधिकारी और किसान सलाहकार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel