लखीसराय. विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड के निर्देशानुसार आंतरिक मूल्यांकन (इंटरनल एग्जाम) के अंतर्गत कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. इसी क्रम में बालिका विद्यापीठ में आंतरिक मूल्यांकन के अंतर्गत प्रदान किये जाने वाले 20 अंकों के लिए सामाजिक विज्ञान, विज्ञान व गणित विषयों में प्रोजेक्ट प्रदर्शन कराया गया व सामाजिक विज्ञान विषय के अंतर्गत कक्षा दशम के छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों पर आधारित मॉडल के माध्यम से प्रस्तुति दी गयी. प्रदर्शनी में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित मॉडल, भारत के राजनीतिक व भौतिक मानचित्र को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्रदर्शित करने वाले मॉडल प्रस्तुत किये गये. भूगोल के अंतर्गत परंपरागत एवं गैर-परंपरागत ऊर्जा स्रोतों तथा जल संचयन से संबंधित मॉडल प्रदर्शित किये गये. इसके साथ ही भारत के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों को उदाहरणों एवं चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया. प्रोजेक्ट प्रदर्शन के दौरान विद्यालय की प्राचार्या कविता सिंह सहित विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व गणित विषयों से जुड़े शिक्षकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. शिक्षकों ने विभिन्न मॉडलों के समीप जाकर विद्यार्थियों से संबंधित जानकारी प्राप्त की तथा उनसे प्रश्न पूछे. विद्यार्थियों ने अपने-अपने मॉडलों की प्रक्रिया व संबंधित तथ्यों का स्पष्ट विवरण प्रस्तुत किया गया. यह संपूर्ण प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों कुमार दीपक व राजेश कुमार के निरीक्षण में संपन्न हुआ. वहीं विज्ञान (बायोलॉजी) विषय में नवनीत कुमार तथा गणित विषय में प्रभात रंजन के मार्गदर्शन में भी विद्यार्थियों ने मॉडल तैयार कर उनकी प्रस्तुति दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

