15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला नियोजन सह परामर्श केंद्र में दो योजनाओं के विस्तार को ले कार्यक्रम संपन्न

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत योजनाओं में आंशिक संशोधन विस्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लाइव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया.

पीएम व सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया योजनाओं के विस्तार का शुभारंभ

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड व मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की दी गयी जानकारी

लखीसराय.जिला नियोजन एवं परामर्श केंद्र के सभागार में शनिवार को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत योजनाओं में आंशिक संशोधन विस्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लाइव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. इस अवसर पर परामर्श केंद्र में उपस्थित छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को योजनाओं की जानकारी दी गयी.

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत नयी सुविधा

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि इस योजना के तहत अब चार लाख रुपये तक की शिक्षा ऋण ब्याज मुक्त दिया जायेगा. दो लाख रुपये तक के ऋण को पांच वर्षों की अधिकतम 60 मासिक किस्तों से बढ़ाकर सात वर्षों की अधिकतम 84 मासिक किस्तों तथा दो लाख के ऊपर ऋण राशि सात वर्ष की 84 किस्तों से बढ़ाकर 10 वर्षों की 120 मासिक किस्त में वापस करने की सुविधा, पाठ्यक्रम अवधि अथवा मोरेटोरियम अवधि अथवा मासिक किस्त भुगतान की अवधि दौरान मृत्यु होने पर ऋण माफी की भी सुविधा प्रदान की गयी है.मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना अब केवल 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि स्नातक के कला, विज्ञान व वाणिज्य विषय के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिलेगा. योजना के तहत एक हजार रुपये प्रतिमाह की दर से 24 महीनों तक सहायता राशि अभ्यर्थियों के खाता में स्थानांतरित की जायेगी. इसके साथ ही अभ्यर्थियों को कौशल युवा कार्यक्रम के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जायेगा. कार्यक्रम में डीडीसी सुमित कुमार, जिला योजना पदाधिकारी आशुतोष कुमार, निदेशक डीआरडीए नीरज कुमार, डीआरसीसी प्रबंधक संजय कुमार, सहायक प्रबंधक योजना नवीन भास्कर चौधरी, आइटी मैनेजर अभिमन्यु कुमार सहित योजना कर्मी व कौशल युवा कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel