13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा पूजा को ले शहर व गांव में जोर-शोर से हो रही तैयारी

तीन अक्टूबर को दुर्गा पूजा को लेकर कलश स्थापना होना है एवं तीन अक्टूबर से ही नवरात्र शुरू हो जायेगा.

लखीसराय. तीन अक्टूबर को दुर्गा पूजा को लेकर कलश स्थापना होना है एवं तीन अक्टूबर से ही नवरात्र शुरू हो जायेगा. 10 को अष्टमी 11 को नवमी एवं 12 अक्टूबर को दशहरा होगा. दुर्गा पूजा के नजदीक आते ही शहर एवं गांव में विभिन्न तरह की लाइट एवं सजावट को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. आकर्षक पंडाल बनाना शुरू हो गया है. शहर के थाना चौक सजावट को लेकर आकर्षण का केंद्र बना रहता है. वहीं पचना रोड में भारत माता का प्रतिमा स्थापित किया जाता है. पचना रोड को भी आकर्षक रूप से प्रत्येक साल सजाया जाता है. शहर के विद्यापीठ चौक स्थित महावीर दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा का प्रतिमा स्थापित की जाती है. विद्यापीठ चौक स्थित महावीर दुर्गा मंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है. इस मंदिर के पुजारी कुंदन कुमार पांडेय ने बताया कि इस बार पूजा को लेकर मंदिर को प्रत्येक साल से हटकर सजाया जायेगा. मंदिर एवं पंडाल सजाने एवं निर्माण के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर पूजा समिति के लोगों द्वारा चंदा भी इकट्ठा किया जा रहा है. दूसरी ओर बड़ी दुर्गा स्थान नयी बाजार के मंदिर को रंग रोगन किया जा रहा है. पूजा समिति के द्वारा मेले को लेकर जोर-जोर से तैयारी शुरू की है.

शांति समिति की हुई बैठक

चानन. स्थानीय चानन थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने की. बैठक में जनप्रतिनिधियों के अलावा दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सचिवों ने हिस्सा लिया. मौके पर थानाध्यक्ष ने शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में किसी प्रकार का डीजे बजाना सख्त प्रतिबंध रहेगा. पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो, सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करें. मौके पर उपेंद्र प्रसाद वर्मा, सुबोध मंडल, रामानंद वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel