20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छिनतई के बाद 48 घंटे में पुलिस ने 3.5 लाख किया बरामद

छिनतई के बाद 48 घंटे में पुलिस ने 3.5 लाख किया बरामद

सूर्यगढ़ा. थानाध्यक्ष भगवान राम के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने पुरानी बाजार सूर्यगढ़ा से हुई छिनतई की घटना का महज 48 घंटे में पर्दाफाश कर 3.5 लाख रुपये बरामद कर लिया. बरामदगी कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज नया टोला मुहल्ले से हुई. पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद से ही टीम लगातार छानबीन में जुटी थी. जांच के दौरान जुराबगंज नया टोला निवासी कृष्णा यादव उर्फ किशन यादव के पुत्र समीर कुमार व झूलन यादव के पुत्र फर्ज यादव की संलिप्तता सामने आयी. पुलिस ने छापेमारी कर समीर कुमार के घर से पूरी राशि बरामद कर ली. हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है. लोगों का कहना है कि समय रहते पुलिस की तत्परता से न केवल रकम बरामद हुई बल्कि अपराधियों पर भी सख्त कार्रवाई का संदेश गया है.

20 सितंबर की शाम पुरानी बाजार सूर्यगढ़ा से राशि की छिनतई

सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा निवासी कृष्णानंद सिंह के पुत्र अमरेश कुमार सिंह 20 सितंबर की शाम सूर्यगढ़ा बाजार स्थित एसबीआइ शाखा से रुपये निकालकर सूर्यगढ़ा पुरानी बाजार होते हुए अपने घर जकड़पुरा जा रहे थे. बाइक रोककर वह किसी से बात कर रहे थे, तभी बाइक सवार दो युवक बाइक के हैंडल में टंगा रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये. मामले को लेकर अमरेश कुमार सिंह ने सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

सीसीटीवी फुटेज से हुई बदमाश की पहचान

विशेषज्ञों की एक टीम ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर, उन्होंने घटना में शामिल बदमाश की पहचान की. उसकी तस्वीर कोढ़ा पुलिस थाने को दी गयी व बदमाश्र की पहचान हो गयी. बाद में, सूर्यगढ़ा पुलिस ने कोइरा पुलिस की मदद से जुराबगंज नया टोला में छापा मारा व समीर कुमार के घर से चोरी की गयी रकम बरामद की. पुलिस के अनुसार, संदिग्ध फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel