26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र से स्थानीय पुलिस ने दो वारंटी को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को लखीसराय कोर्ट में दोनों वारंटियों को पेश किया गया. जकड़पुरा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने इसी गांव के रहने वाले स्व. मोगल सहनी के पुत्र सह स्थायी वारंटी कैलाश सहनी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि कैलाश साहनी के खिलाफ वर्ष 2000 के मामले में न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया है. मंगलवार की पूर्वाह्न वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. इधर, मानुचक बिंद टोली गांव से पुलिस ने इसी गांव के रहने वाले मुख्तियार बिंद के पुत्र मुसहरू कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 283/23 चोरी के मामले में कोर्ट द्वारा मुशहरू कुमार के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया है. ——— मदनपुर गांव से कुर्की वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार सूर्यगढ़ा. कजरा थाना की पुलिस ने सोमवार एवं मंगलवार के बीच रात में मदनपुर गांव में छापेमारी कर एक कुर्की वारंटी को गिरफ्तार किया है. जिसे मंगलवार की अपराह्न लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. थानाध्यक्ष राजवर्धन प्रसाद ने बताया के मामले में पुलिस ने मदनपुर गांव के रहने वाले छोटेलाल तांती के पुत्र अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक अरविंद कुमार के खिलाफ कजरा थाना कांड संख्या 24/13 मामले में न्यायालय द्वारा कुर्की वारंट जारी किया गया है.वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. ———————– वलीपुर गांव से फायरिंग एवं मारपीट मामले में अभियुक्त गिरफ्तार सूर्यगढ़ा. पिपरिया थाना की पुलिस ने वलीपुर गांव से इसी गांव के रहने वाले रामकिशन सिंह के पुत्र फरार अभियुक्त राम धीरज कुमार को गिरफ्तार किया है. पिपरिया थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार सिंह ने बताया कि चार मई 2024 को वलीपुर गांव में मारपीट एवं फायरिंग मामले को लेकर पिपरिया थाना में कांड संख्या 41/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. इसमें राम धीरज कुमार सहित पांच लोग नामजद हैं. राम धीरज कुमार मामले में फरार चल रहा था. ——– सोलर प्लांट में चोरी मामले में प्लांट का सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार पीरीबाजार. थाना क्षेत्र के कजरा बैटरी सोलर प्लांट से लगातार हो रही चोरी को लेकर पुलिस ने मंगलवार को एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले की जानकारी देते हुए पीरी बाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि बरियारपुर निवासी स्व. फूलो यादव के पुत्र सुपारी यादव को गिरफ्तार किया गया.उन्होंने बताया कि पीरीबाजार थाना में मामले को लेकर कांड संख्या 95/25 दर्ज है. थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि गिरफ्आतार सुरक्षा गार्ड के पास से लगभग 250 से 300 मीटर तार बरामद की गयी है. पुलिस मामले में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है. जल्द ही पूर्व में हुई चोरी के मामलों का खुलासा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel