लखीसराय.
जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र से पुलिस ने 51 बोतल शराब व ऑटो के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गुरुवार की देर रात्रि 10 बजे एएसआई पंकज कुमार गुप्त सूचना के आधार पर कोली नहर से अकौनी जाने वाली रास्ते में शेखपूरवा कच्ची मोड़ के निकट प्रशासन को एक ऑटो आते दिखा एवं उसके आगे-आगे एक बाइक सवार जो लाइनर का काम कर रहा था. उस पर भी दो व्यक्ति सवार थे. जैसे ही प्रशासन पर नजर पड़ी कि दोनों बाइक सवार बाइक छोड़कर नहर में कूद कर भाग गया व ऑटो पर सवार दो व्यक्ति भी भागने में सफल हुए, लेकिन ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. ऑटो संख्या बीआर 46पी 3124 की जांच में 51 बोतल विदेशी शराब बरामद मिली. बाइक संख्या बीआर 02 ए बी 0423 को भी जब्त कर ली गयी. गिरफ्तार चालक की पहचान हलसी थाना क्षेत्र के मातासी गांव निवासी गुड्डू सिंह के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई. रामगढ़ चौक प्रभारी थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत अज्ञात चार व्यक्ति व बाइक मालिक साथ ही गिरफ्तार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

