21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व को लेकर शांति समिति का बैठक संपन्न

दीपावली, काली पूजा व छठ महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

हलसी. थाना परिसर में रविवार को दिवाली, काली पूजा व छठ महापर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आहूत की गयी. अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने की. बैठक में पुलिस प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिक मां काली पूजा व छठ पूजा समितियों के सदस्य शामिल हुए. त्योहार के दौरान शांति व सुरक्षा बनाये रखने के लिए पुलिस सतर्क रहेगी. पटाखे आदि जलाने पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं. रात्रि 10 बजे के बाद तेज आवाज में डीजे बजाने व बिना अनुमति के पटाखे नहीं बेचने की हिदायत दी गयी है. प्रतिमा विसर्जन जुलूस के लिए लाइसेंस अनिवार्य है. जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. छठ घाटों पर स्वच्छता व प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन व पूजा समितियों के बीच सामंजस्य स्थापित करने पर चर्चा की गयी है. छठ पर्व के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से हाट बाजारों में पुलिस गश्त को बढ़ाने व जाम आदि से मुक्ति के लिए यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बहाल रखने का प्रयास होगा. थानाध्यक्ष ने कहा विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन की जहां कहीं भी आवश्यकता महसूस होगी, वहां तत्परता के साथ पुलिस की मौजूदगी रहेगी. बैठक में अजय सिंह, नजीर बेग, गोपाल सिंह, अनंत कुमार, चंदन कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, शंकर राम, लालबहादुर केवट एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel