जिला प्रशासन के तत्वावधान में किया गया कार्यक्रम आयोजित लखीसराय जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में स्वीप मतदाता शिक्षा जागरूकता निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत एक परिचर्चा एवं पेंटिंग पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य चित्र, पोस्टर, नाटक, रंगमंच, कहानी, कविता, गीत और संगीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करना तथा जिला प्रशासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना था. कार्यक्रम का उद्घाटन नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, लखीसराय सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) वंदना पांडे, प्राचार्य (डायट) डॉ. वंदना कुमारी, राजीव रंजन एवं स्वीप समन्वयक रणवीर कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. मौके पर 80 प्रशिक्षु प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्लोगन के साथ जीवंत चित्रों का सृजन किया. स्वीप नोडल श्रीमती पांडे ने तथ्यों और सूचनाओं के साथ प्रशिक्षुओं के सवालों के जवाब दी और चित्रकला के तौर-तरीकों को सरलता से समझाया. डाइट प्राचार्य डॉ. वंदना कुमारी ने स्वीप कार्यक्रम के उद्देश्यों को भविष्य के लिए प्रासंगिक और प्रभावी बताते हुए प्रशिक्षुओं को प्रेरित किया.पेंटिंग पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में मो. आशिफ अंसारी ने प्रथम स्थान, शना आफरीन ने द्वितीय, परवीन ने तृतीय, शिवकुमार ने चौथा और सुमन कुमारी ने पांचवां स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डाइट व्याख्याता राजीव रंजन और स्वीप समन्वयक रणवीर कुमार शामिल थे. यह कार्यक्रम मतदाता जागरूकता के प्रति समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करने में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ. जिला प्रशासन ने इस आयोजन को लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक सार्थक पहल बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

