10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज बड़हिया में 97 हजार से अधिक वोटर करेंगे मतदान

आज बड़हिया में 97 हजार से अधिक वोटर करेंगे मतदान

बड़हिया. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बड़हिया प्रखंड में आज गुरुवार छह नवंबर को मतदान होगा. प्रशासन ने मतदान से संबंधित सभी तैयारी पूरी कर ली है. पूरे प्रखंड में 121 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें नगर परिषद क्षेत्र के 32 बूथ शामिल हैं. नगर क्षेत्र में 27,150 मतदाता, जबकि प्रखंड के नौ पंचायतों में 70,789 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस बार प्रशासन ने मतदाताओं की सुविधा और उत्साह बढ़ाने के लिए कई नवाचार किये हैं. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया के मतदान केंद्र को आदर्श बूथ घोषित किया गया है. वहीं मध्य विद्यालय संख्या-2 को विशेष बूथ बनाया गया है, जहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह वोट डालेंगे. इसके अलावा प्लस टू उच्च विद्यालय के ही पश्चिमी हिस्से में आदर्श महिला बूथ बनाया गया है, जहां पूरी मतदान प्रक्रिया महिला कर्मियों की निगरानी में होगी. मतदान को शांतिपूर्ण माहौल में कराने के लिए चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गयी है. पुलिस बल, दंडाधिकारी और निगरानी टीमों की तैनाती कर दी गयी है. बुधवार देर रात तक सभी मतदान कर्मी ईवीएम और आवश्यक सामग्री के साथ अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच गये. प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे बिना किसी भय के मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel