लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार नया टोला वार्ड संख्या 12 स्थित रामबली यादव व लखिया देवी के आवास में शुक्रवार को महासत्संग सह भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य प्रवचनकर्ता के रूप में संत मेंही दास सत्संग के जिला आश्रम प्रमुख श्रीकांत बाबा व पृथ्वी बाबा शामिल हुए. उन्होंने सत्संग में शामिल अनुआयी को नियमित रूप से सुबह शाम संत मेंही दास का ध्यान करने के साथ भजन कीर्तन करने का आह्वान किया. वर्तमान दौर में झूठ से बचते हुए धर्म का अनुपालन कर जीवन जीने का मंत्र बताया. कार्तिक माह समापन के बाद सामूहिक रूप से महा सत्संग का आयोजन कर श्रद्धालुओं के बीच भंडारा का आयोजन करते हैं. मौके पर अशोक मोदी, बुलबुल देवी, रेखा देवी, सुनीता देवी, संजू देवी, अनुराधा सिंह, वंदना कुमारी, अंकिता कुमारी, सृष्टि राज, शुभम कुमार, संस्कार कुमार, नैंसी कुमारी, मिस्टी कुमारी, सृष्टि कुमारी एवं छोटी कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

