लखीसराय.
सदर प्रखंड स्थित सेंट्रल बैंक शाखा खगौर के स्थानांतरण के विरोध में माकपा माले के सचिव शिवनंदन पंडित की अगुआई में ग्रामीणों ने आवेदन देकर स्थानांतरण को रोकने के लिए गुहार लगायी है. ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि सेंट्रल बैंक खगौर को एक साजिश के तहत स्थानांतरण कर विद्यापीठ चौक लखीसराय ले जाया जा रहा है, जबकि स्थापना काल में इस शाखा के पहला प्रबंधक बिंदेश्वरी दुबे को मुंबई के एक सम्मेलन में ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों में खगौर शाखा को प्रथम स्थान का पुरस्कार पाया था, लेकिन सेंट्रल बैंक खगौर को एक साजिश के तहत अब स्थानांतरण कर विद्यापीठ चौक लखीसराय ले जाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

