28 घंटे बाद एसडीआरएफ के प्रयास से जहां डूबा था वहीं मिला शव
कुंदन की छह माह पूर्व ही हुई थी शादी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बड़हिया. बड़हिया स्थित कॉलेज घाट पर बुधवार की सुबह गंगा स्नान करने पहुंचे पावर सब स्टेशन (पीएसएस) के स्विच बोर्ड ऑपरेटर कुंदन कुमार की डूबने से मौत हो गयी. गहरे पानी में चले जाने के बाद से उसका पता नहीं चल रहा था. सूचना के बाद से ही उसकी खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम व स्थानीय गोताखोर लगे रहे. हालांकि बुधवार की देर शाम तक खोज की गयी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिलने के बाद अभियान को बंद कर दिया गया. जिसके बाद गुरुवार की सुबह से पुन: कुंदन की खोज में एसडीआरएफ की टीम जुट गयी, जिसके अथक प्रयास से गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे के बाद कुंदन के शव को उसी जगह से पानी से बाहर निकाला गया. इस तरह 28 घंटे के बाद कुंदन का शव मिलने के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया. घटना बुधवार 17 सितंबर सुबह करीब आठ बजे की बतायी जा रही है. कुंदन मूल रूप से मुंगेर जिले का निवासी था और बड़हिया पावर सब स्टेशन में बटन पट चालक के पद पर कार्यरत था. उनकी शादी मात्र छह माह पूर्व ही हुई थी. जानकारी के अनुसार कुंदन स्नान करने के उद्देश्य से गंगा किनारे पहुंचा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उस समय घाट पर सैकड़ों लोग मौजूद थे, लेकिन कोई भी बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका और देखते ही देखते वह गंगा की तेज धार में अदृश्य हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ टीम के साथ-साथ स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर तलाश अभियान शुरू किया गया था. शव मिलने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

