हलसी. स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अर्पित आनंद, सीओ अंजली व थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने संयुक्त रूप से की. बीडीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र 10 स्थानों पर धूमधाम से दुर्गा पूजा आयोजित की जाती है. जनप्रतिनिधियों व दुर्गा पूजा समिति सदस्यों से अपील किया कि सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है. किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें. यदि कहीं कोई विवाद या समस्या दिखे तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें.
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, जुलूस पर रहेगी पैनी नजर
सीओ ने कहा कि पर्व के दौरान पुलिस की विशेष तैनाती की जायेगी. जुलूस निकालने की अनुमति रूट चार्ट के आधार पर ही दी जायेगी, ताकि यातायात व भीड़ प्रबंधन में कोई बाधा न आये. उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के सहयोग से पर्व शांतिपूर्ण संपन्न होगा. नवनियुक्त थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने स्पष्ट किया कि पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. उन्हीं समितियों को लाइसेंस दिया जायेगा, जिनके कागजात व आवेदन नियमों के अनुरूप पाये जायेंगे. पूजा पंडालों में डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. पारंपरिक ढोल-नगाड़ा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को ही बढ़ावा दिया जायेगा. बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने प्रशासन को आश्वासन दिया कि दुर्गा पूजा शांति व भाईचारे के साथ मनाया जायेगा. मौके पर एसआइ रंजीत रंजन, सौरव कुमार, एसआइ अमृता कुमारी, 20 सूत्री अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन उर्फ पप्पू, 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मुन्नी, भाजपा जिला मंत्री रंजय कुमार मनोहर, मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि लाल बहादुर केवट, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रागिव चौधरी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह कमेटी सदस्य विनय कुमार सिंह, अंकज कुमार, संजय कुमार, राजा राम शर्मा, अजय कुमार सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

