दंत चिकित्सा जागरूकता कैंप में लोगों को मुंह व दांत की बीमारियों से बचने के बताये उपाय
सूर्यगढ़ा. प्रखंड के किरणपुर गांव के रहने वाले राधा डेंटल केयर मुंगेर के दंत चिकित्सक डॉ उदय शंकर के द्वारा सूर्यगढ़ा प्रखंड के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोधी ट्री एकेडमी, किरणपुर ढाला में दंत चिकित्सा जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया. जहां डॉ शंकर ने बताया कि 30 प्रतिशत आबादी ही अपने दांत एवं मुंह संबंधित रोगों के प्रति जागरूक है. डॉ शंकर ने शिविर में उपस्थित विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों व मौजूद दर्जनों ग्रामीणों को अल्ट्रा सॉफ्ट ब्रश इस्तेमाल करने की सलाह दी. साथ ही दातुन या खुरदरा मंजन, गुल, किसी भी प्रकार के रुखड़े चीजों से दांतों की सफाई नहीं करने की सलाह दी. इस दौरान मौके पर प्रधानाचार्य दिवाकर जी, निर्देशक पुष्पराज, शिक्षिका सुमित्रा काजल ज्योति, संजय कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.—————————————————————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

