पतंजलि परिवार दक्षिण बिहार के तत्वावधान में चल रहा शिविर
इस दौरान बुधवार को योगाचार्य अवध नारायण चौबे राज्य सह प्रभारी पतंजलि योग समिति बिहार दक्षिणी ने प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के दौरान दक्षिणी बिहार पतंजलि प्रभारी पंकज पांडेय, भारत स्वाभिमान प्रभारी सुनील स्वाभिमानी, महामंत्री अजय कुमार सिंह, बिहार दक्षिणी मीडिया प्रभारी पूनम विजय और सभी नये प्रशिक्षु साधक उपस्थित थे. बुधवार के कक्षा में प्रारंभिक यौगिक क्रिया के साथ मंडूकासन, मकर आसान, सर्वांगासन, विपरीत नौकासन, कंधारासन, धनुरासन, पवनमुक्त आसान आदि आसान पेट के बल लेट कर करने वाले आसन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. उसके बाद उत्तानपादासन, नौकासन, पवन मुक्त आसन, पाद अंगुष्ठासन, सेतु बांध आसान, चक्रासन इत्यादि मुख्य मुख्य आसनों को बताया गया.
उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को सूक्ष्म व्यायाम, हाथ का, पैर का, कमर का, बैठकर करने वाला आसन, विशेष तौर पर बताया गया. जिससे मोटापा दूर किया जा सकेगा, शरीर लचीला रहेगा, मुलायम रहेगा, सभी नस नाड़ी सही रहेगा. उसके बाद आंख दर्द कैसे ठीक होगा, चश्मा लगा है तो कैसे उतर जायेगा, कान दर्द कैसे दूर होगा, दांत दर्द कैसे ठीक होगा, सर्वाइकल प्रॉब्लम कैसे ठीक होगा, थायराइड कैसे ठीक होगा, कब्जियत कैसे दूर होगा इत्यादि बहुत सारे आसनों को बताया गया. यह प्रशिक्षण ऑनलाइन 25 जुलाई तक चलेगा.प्रशिक्षण के अंत में ऑनलाइन ही परीक्षा ली जायेगी और प्रमाण पत्र दिया जायेगा. जो प्रमाण पत्र पूरे भारत में मान्य होगा. बुधवार को कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन मुख्य को-ऑर्डिनेटर सह राज्य कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार भारती ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

