लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग जगहों से एक शराब तस्कर व छह पियक्कड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि कजरा थाना क्षेत्र के मंझियावा गांव से मंझियावा निवासी कारी मांझी के पुत्र राजीव कुमार को 3.250 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं कजरा के सहमालपुर से बैजू यादव के पुत्र सीताराम यादव, मंझियावा वार्ड नंबर सात से जानकी मांझी के पुत्र गणेश मांझी, रेलवे फाटक कजरा के पास से मुंगेर जिला का मरकट्टा निवासी सुखदेव मांझी के पुत्र सुलेचन मांझी, झिंझारिया पुल के पास संसार पोखर वार्ड नंबर 19 निवासी दुली यादव के पुत्र रौशन कुमार, नेरी गांव से चैतो केवट के पुत्र रौशन कुमार व रघुनंदन केवट के पुत्र रामविलास केवट को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

