लखीसराय. उत्पाद थाना पुलिस द्वारा जिले के अलग-अलग जगहों से विदेशी शराब के साथ एक तस्कर व सात पियक्कड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उत्पाद थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि किऊल थाना क्षेत्र के किऊल जंक्शन के पास से लखीसराय नयाटोला निवासी दिलीप मंडल के पुत्र मोहन कुमार को 750 एमएल रॉयल स्टेग कंपनी के दो बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि तेतरहाट थाना क्षेत्र के नोनगढ़ गांव से तीन पियक्कड़ नोनगढ़ गांव निवासी फकीरा रावत के पुत्र सूरज कुमार, सुरेश साव के पुत्र सोहित कुमार व चौधरी साव के पुत्र त्रिपुरारी कुमार को पकड़ा गया. वहीं बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के दोकर मोड़ के पास से पटना जिला के मोकामा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 चिंतामनचक निवासी दुखद मंडल के पुत्र राजीव मंडल, लखीसराय जोकमैला निवासी बालेश्वर महतो के पुत्र राजू महतो व वार्ड संख्या 31 बाजार समिति निवासी विनोद साव के पुत्र राहुल कुमार तथा कारगिल चौक से किऊल थाना क्षेत्र के गोहरी वार्ड संख्या एक निवासी महेंद्र यादव के पुत्र राजीव कुमार को शराब के नशे में घूमते हुए पकड़ा गया. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ——————————————————————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

