11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक शराब तस्कर व 21 शराबी गिरफ्तार

उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर एक शराब तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार करने के साथ ही कुल 21 लोगों को शराब के नशे में भी पकड़ा है.

उत्पाद पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की कार्रवाई

लखीसराय.उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर एक शराब तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार करने के साथ ही कुल 21 लोगों को शराब के नशे में भी पकड़ा है. उत्पाद थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि जिले के बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के जलप्पा स्थान के पास से लखीसराय थाना क्षेत्र के रेहुआ वार्ड नंबर चार निवासी विजय यादव के 25 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. उसी जगह से बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के जानकीडीह बेलदरिया निवासी निरंजन बिंद के 20 वर्षीय पुत्र अमर कुमार व कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव निवासी नंदु बिंद के 22 वर्षीय पुत्र सुदामा कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया. बड़हिया थाना क्षेत्र के बड़हिया से ही शराब के नशे में कुल 10 लोगों को शराब के नशे में पकड़ा गया है. जिसमें बेगूसराय के बिहट निवासी पंकज कुमार सिंह के पुत्र प्रणव शेखर, समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मालीपुर निवासी संजय राम के पुत्र प्रणव शेखर, मधुबनी जिला के वारिसनगर थाना क्षेत्र निवासी सुधीर उपाध्याय के पुत्र रौशन कुमार, दरभंगा जिला के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के इंद्र कॉलोनी निवासी रवींद्र कुमार देव के पुत्र राजीव कुमार, बड़हिया थाना क्षेत्र के ताजपुर निवासी अजय कुमार के पुत्र सिटु कुमार, समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बसडिहा निवासी बैजनाथ राय के पुत्र श्रवण कुमार, पटना जिला के घोसवरी थाना क्षेत्र के गोसाईं टोला निवासी कृष्णनंदन यादव के पुत्र संतोष कुमार, मधुबनी जिला के फुलपरास थाना क्षेत्र के बलुआ निवासी खोजेंद्र यादव के पुत्र पवन कुमार यादव, उसी जिला के जयनगर थाना क्षेत्र के डोडवार निवासी रामशीष प्रसाद सिंह के पुत्र जटाशंकर कुमार व लखीसराय जिला के वीरुपुर थाना क्षेत्र के कमरपुर निवासी रामश्रय महतो के पुत्र सुबोध कुमार शामिल हैं. वहीं हलसी थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर में छापेमारी के दौरान कुल सात लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. हलसी थाना क्षेत्र के ही निवासी नजीर बेग के पुत्र अब्दुल्ला साकिब, चानन थाना क्षेत्र के मलिया निवासी बाबूलाल महतो के पुत्र विपिन कुमार, हलसी थाना क्षेत्र के मोहगाइम निवासी हीरालाल के पुत्र रंजीत साव, कोनाग निवासी कारू साव के पुत्र मुन्ना कुमार, महसौनी मुसहरी निवासी राहुल मांझी, कारू मांझी के पुत्र गुलशन कुमार, दीरा निवासी सुरेश महतो के पुत्र उदय कुमार व बिहारी महतो के पुत्र छोटू कुमार शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel