21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन चेकिंग के दौरान बाहापर से एक लाख रुपये नकद बरामद

वाहन चेकिंग के दौरान बाहापर से एक लाख रुपये नकद बरामद

नकद बरामदगी को लेकर की जा रही जांच

प्रतिनिधि, लखीसराय. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन एवं निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण बनाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रखंडों में एसएसटी, एफएसटी, वीवीटी एवं निगरानी टीमों की तैनाती की गयी है. जो लगातार निगरानी एवं गश्ती अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रही है. प्रशासन के मीडिया कोषांग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इसी क्रम में रविवार को एसएसटी लखीसराय द्वारा गश्ती के दौरान बड़हिया थाना क्षेत्र के बाहापर क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान एक लाख रुपया नकद बरामद किया गया. जिसके स्रोत एवं उद्देश्य के संबंध में संबंधित व्यक्ति से समुचित दस्तावेज या संतोषजनक उत्तर नहीं मिला. जिसके बाद निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए राशि को बड़हिया में तैनात प्लाइं स्क्वॉड मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. वहीं संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध आवश्यक जांच प्रारंभ कर दी गयी है. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध नकदी, शराब, उपहार या प्रलोभन सामग्री के परिवहन एवं वितरण पर प्रशासन की कड़ी नजर बनी हुई है. उन्होंने आम जनों से अपील किया कि यदि किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी मिले तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel