19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीजा दिलाने के नाम पर एक लाख 96 हजार रुपये की ठगी, प्राथमिकी दर्ज

स्थानीय थाना क्षेत्र की अलीनगर पंचायत के खर्रा गांव के रहने वाले दो युवकों से वीजा दिलाने के नाम पर 1,96400 रुपये ठगी कर ली गयी

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र की अलीनगर पंचायत के खर्रा गांव के रहने वाले दो युवकों से वीजा दिलाने के नाम पर 1,96400 रुपये ठगी कर ली गयी. मामले को लेकर खर्रा निवासी रामचंद्र राम के पुत्र टुनटुन कुमार व राजकुमार साव के पुत्र पप्पू कुमार ने सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 277/ 25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें कहा कि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के चंदनपुरा गांव के रहने विजय सिंह के पुत्र दिव्यांशु कुमार के कहने पर आगरा के नगला पाटम इरादत नगर रहने वाले बच्चू सिंह के पुत्र अनुराग बांगर को वर्ष 2022 व 2023 में ऑनलाइन फोन-पे के माध्यम से एक लाख 96 हजार 400 रुपये भेजा गया था. अनुराग बांगर ने वीजा नहीं दिलाया और पैसा भी रिटर्न नहीं किया. उसके घर पर जाने पर पांच हजार रुपये दिया था और अब बोलता है कि पैसा नहीं दूंगा. घर पर आओगे तो मारे जाओगे. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel