21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो जगहों पर ट्रक के धक्के से एक की मौत, तीन घायल

जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम दो जगहों पर अनियंत्रित ट्रक के द्वारा धक्का मारे जाने से एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गयी

लखीसराय.

जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम दो जगहों पर अनियंत्रित ट्रक के द्वारा धक्का मारे जाने से एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गयी. जबकि अलग-अलग वाहनों पर सवार तीन लोग घायल हो गये. घायलों में एक की हालत चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सिकंदरा-लखीसराय मुख्य मार्ग पर रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के शेखपुरवा मोड़ के पास सिकंदरा की ओर से आ रही एक ट्रक के द्वारा सबसे पहले एक ठेला पर सब्जी बेच रहे सब्जी विक्रेता को टक्कर मारी गयी. जिससे सब्जी विक्रेता सह रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी स्व. सोमर मांझी के 45 वर्षीय पुत्र गरीब मांझी की मौत हो गयी. वहीं उसका ठेला भी क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं उसके कुछ ही देर बाद उसी पथ पर झुलौना गांव के समीप ट्रक के द्वारा पहले एक ई-रिक्शा को ठोकर मारी गयी, जिससे रिक्शा चालक सह कवैया थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी मुहल्ला निवासी स्व. किशोरी वर्मा का 42 वर्षीय पुत्र पिंटू वर्मा घायल हो गया. वहीं उसके बाद ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दिया. जिससे बाइक पर सवार किऊल थाना क्षेत्र के गोड्डी निवासी मो. ताजुद्दीन का 22 वर्षीय पुत्र मो. जुल्फिकार एवं उसी गांव के निवासी मो. अख्तर अली का 23 वर्षीय पुत्र मो. सुफियान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस के द्वारा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां मो. सुफियान की हालत की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिकी चिकित्सा के उपरांत उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. उधर, झुलौना गांव के पास ट्रक को पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया है. इस संबंध में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि अलग-अलग जगहों पर ट्रक के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि एक ट्रक को झुलौना गांव के पास पकड़ा गया है. उसी ट्रक से दोनों घटना हुई या फिर अलग-अलग ट्रक से यह जांच का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel