20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रैली में अधिकारियों ने दिया स्वच्छता का संदेश

सशस्त्र सीमा बल 16वीं वाहिनी डी कंपनी कजरा व प्रखंड कार्यालय सूर्यगढ़ा ने संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान रैली निकाली

जिला प्रशासन व एसएसबी ने चलाया अभियान, पहुंचे एसपी

कजरा. सशस्त्र सीमा बल 16वीं वाहिनी डी कंपनी कजरा व प्रखंड कार्यालय सूर्यगढ़ा ने संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान रैली निकाली. इस दौरान मुख्य अतिथि एसपी अजय कुमार व एसएसबी कजरा के सहायक कमांडेंट अभिनव तोमर ने ग्रामीण के साथ स्वच्छता को लेकर शपथ ली. एसपी, सहायक कमांडेंट, कजरा थाना से सहायक थानाध्यक्ष रवि कुमार, श्रीकिशुन मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना कर स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया. मौके पर एसपी ने कहा कि जैसे हम अपने घर को साफ रखते हैं वैसे ही घर के आसपास को साफ रखें. उससे हमारा वातावरण और माहौल साफ रहेगा. साथ ही प्लास्टिक व प्लास्टिक बैग का उपयोग न करें, कचरे को सही जगह फेंके, कपड़े से बने थैले का इस्तेमाल करें, स्वच्छता अभियान में शामिल होना या दूसरे को सलाह देने से नहीं है बल्कि अपने जीवन में इसे उतार लेना ही स्वच्छता की पहचान है. एसएसबी कजरा के सहायक कमांडेंट ने कहा आइये हम सब मिलकर इस स्वच्छता अभियान को सफल बनायें व अपने जीवन में इसे उतार लें. कार्यक्रम के दौरान एसपी, सहायक कमांडेंट के द्वारा पौधारोपण का कार्य किया गया. स्वच्छता रैली कजरा एसएसबी कैंप से शुरू होकर कजरा रेलवे स्टेशन, उरैन, पोखरामा, अरमा होते हुए वापस कजरा एसएसबी कैंप पहुंच समाप्त किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक सेवा लोग के अलावा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel