11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराज जरांसध के तैल्य चित्र पर लोगों ने किया पुष्पांजलि अर्पित

चंद्रवंशी समाज के लोगों ने मनाया भारतवर्ष प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध की जयंती

चंद्रवंशी समाज के लोगों ने मनाया भारतवर्ष प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध की जयंती

लखीसराय. शहर के पचना रोड संसार पोखर स्थित चंद्रवंशी भवन में रविवार को भारतवर्ष के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध की 5228वीं जयंती मनायी गयी. चंद्रवंशी हिस्सेदारी-भागीदारी मंच व अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के बैनर तले जयंती मनी. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के वयोवृद्ध मुंशी राम चंद्रवंशी ने की जबकि संचालन शिक्षक शैलेंद्र कुमार दिनकर ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महाराज जरांसध के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. लोगों ने कहा कि महाभारत कालीन मगध साम्राज्य के चंद्रवंशी नरेश राजा बृहद्रत के वंश में जन्मे महाराज जरासंध अखंड भारत के चक्रवर्ती सम्राट थे, जिन्होंने एकछत्र शासन की स्थापना की थी और वे द्वापर युग के चक्रवर्ती राजा थे. इस दौरान मंच के संयोजक देवेंद्र राम चंद्रवंशी व महासभा के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्रवंशी ने समाज के लोगों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करें, अगर घर के बच्चे शिक्षित होंगे, तो समाज शिक्षित होगा और आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि समाज की मांग पर संपन्न हुए विधानसभा चुनाव 2025 में 10 चंद्रवंशियों को टिकट किया दिया, जिसमें दो ने जीत दर्ज की तथा राज्य सरकार में मंत्री भी बनाये गये. वक्ताओं ने आने वाले लोकसभा चुनाव में भी चंद्रवंशी समाज को पांच टिकट देने की मांग की. मौके पर उदय चंद्रवंशी, विक्रम कुमार, अशोक चंद्रवंशी, भरत चंद्रवंश, पंकज वर्मा, डॉ सुबोध सिंह चंद्रवंशी, प्रदीप राम, विशुनदेव राम, बिट्टू चंद्रवंशी, नरेश राम चंद्रवंशी, विक्की कुमार, अजीत चंद्रवंशी, महेंद्र राम, शशि कुमार, विपिन कुमार, कैलाश राम, विजय राम, राजू राम, बलराम सहित दर्जनों लोगों उपस्थित थे. ————————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel