डीएम ने पौधा व शॉल भेंट कर विशेष प्रेक्षक का किया स्वागत
लखीसराय. भारत निर्वाचन आयोग नयी दिल्ली के विशेष प्रेक्षक निर्वाचक सूची सह आईएएस अधिकारी भरत खेड़ा की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के निमित्त सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बता दें कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 विगत 25 जून 2025 से शुरू हुआ था. इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक सभी मतदाताओं के द्वारा गणना प्रपत्र जमा करना था. इसके पश्चात एक अगस्त 2025 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया है. एक अगस्त से एक सितंबर 2025 तक दावा आपत्ति की अवधि निर्धारित है. 25 सितंबर 2025 तक प्राप्त दावा/ आपत्तियों का निष्पादन किया जायेगा एवं अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जायेगा. बैठक में डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा विशेष प्रेक्षक भरत खेड़ा को लखीसराय जिला में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अभी तक संपन्न सभी चरणों से अवगत कराया गया. डीएम ने बताया कि लखीसराय जिला में एक अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में लगभग 93 प्रतिशत लोगों के नाम शामिल हैं. विशेष प्रेक्षक श्री खेड़ा ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची में अगर किसी का नाम शामिल नहीं है और वे योग्य मतदाता है तो फॉर्म 06 के साथ आवश्यक दस्तावेज देखकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं. इसी प्रकार किसी मतदाता के विवरणी में अशुद्धि को दूर करने हेतु फार्म आठ को भरा जा सकता है. मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि वे लखीसराय जिला में विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य से संतुष्ट हैं. बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, डीसीएलआर सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सीतू शर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, वरीय उपसमाहर्ता प्राची कुमारी, रवि कुमार, सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.———————————————————————————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

