11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन आज से शुरू

विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन आज से शुरू

लखीसराय. जिले के दोनों विधानसभा 167 सूर्यगढ़ा व 168 लखीसराय में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर 10 अक्तूबर से नामांकन दाखिल की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. अनुमंडल परिसर में लखीसराय व सूर्यगढ़ा विधानसभा के लिए अलग अलग काउंटर लगाया गया है. हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. गुरुवार से होने वाली नामांकन दाखिल की प्रक्रिया को लेकर की गयी तैयारियां का डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार व प्रभारी डीसीएलआर ने निरीक्षण किया. समाहरणालय गेट पर बैरिकेडिंग भी लगाया जा रहा है. 10 अक्तूबर से शुरू होकर 17 अक्तूबर तक नामांकन कराया जायेगा. इसके बाद स्क्रूटनी कराया जायेगा. अभी तक उम्मीदवारी को लेकर पुष्ट खबर नहीं हो पा रहा है. ऐसे भी अभी तक एक भी एनआर नहीं कटाया गया है. जिससे गुरुवार को कोई नामांकन दाखिला करायेगा या नहीं यह शुक्रवार को ही लोगों को पता चल पायेगा. हालांकि 10 अक्तूबर से नामांकन दाखिला को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां में कोई चूक नहीं छोड़ी है. पार्टी के होने वाले उम्मीदवार अभी भी पटना में डेरा डाला है. दोनों विधानसभा से अभी तक सिर्फ उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को लखीसराय विधानसभा से टिकट मिलना तय माना जा रहा है. अन्य पार्टी व दल की उम्मीदवारी को लेकर स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel