-शुक्रवार को नामांकन के पहले दिन दो लोगों ने कराया नाजिर रसीद -अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया कर दी गयी शुरु -नामांकन प्रक्रिया को लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर में रखी गयी थी पूरी तैयारी फोटो संख्या-08-अनुमंडल कार्यालय परिसर में नामांकन पत्रों की जांच केंद्र पर कर्मियों से पूछताछ करते एडीएम लखीसराय. विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन एक भी प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन नहीं कराया जा सका है. किसी दल, पार्टी या निर्दलीय उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन के पहले दिन अपना नामांकन दाखिल नहीं कराया गया है. हालांकि प्रशासनिक अधिकारी व कर्मी नामांकन दाखिल के लिए पूरी तरह मुस्तैद दिखायी दे रहे थे. चुनाव से संबंधित पदाधिकारी एवं अन्य चुनाव कर्मी नामांकन दाखिल कराने वाले का इंतजार करते हुए दिखायी दे रहे थे. अनुमंडल कार्यालय परिसर में सूर्यगढ़ा एवं लखीसराय विधानसभा के अलग-अलग काउंटर बनाया गया था. जिस पर चुनाव कर्मी तैनात थे. निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले भी आस देख रहे है कि उनका कौन दल के उम्मीदवार से है मुकाबला लखीसराय विधानसभा से कमो बेश निर्दलीय प्रत्याशी हो सकते है, लेकिन सूर्यगढ़ा विधानसभा में निर्दलीय उम्मीदवार अधिक होने की प्रबल संभावना बनी हुई है. इस विधान सभा से दो या इससे अधिक निर्दलीय उम्मीदवार हो सकते हैं. हालांकि कुछ निर्दलीय उम्मीदवार अभी भी पार्टी के टिकट के आश में हैं. यही कारण है कि निर्दलीय उम्मीदवार को भी जल्दी नामांकन कराने की नहीं पड़ी है. अभी तक दोनों विधानसभा में से लखीसराय विधानसभा से डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को छोड़कर एक भी प्रत्याशी का नाम पार्टी के द्वारा जारी किया गया है. लोगों के द्वारा प्रत्याशियों का नाम शनिवार तक फाइनल होने का कयास लगाया जा रहा है. कुल मिलाकर नामांकन की प्रक्रिया में सोमवार से तेजी आ सकती है. दो उम्मीदवारों ने कटाया एनआर, लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा से एक-एक व्यक्ति ने कराया एनआर शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन दो उम्मीदवारों के द्वारा नाजिर रसीद (एनआर) कटाया है. जिसमें नया बाजार निवासी सुरेश प्रसाद के द्वारा लखीसराय विधानसभा के लिए भी एनआर कटाया गया है. वहीं सूर्यगढ़ा विधानसभा से एक एनआर बिपिन कुमार के द्वारा भी कटाया गया है. दोनों विधान सभा का एनआर एसडीओ कार्यालय से हो काटा गया है. एनआर एवं नामांकन को लेकर एडीएम नीरज कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, प्रभारी डीसीएलआर राहुल कुमार निरीक्षण करते नजर आ रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

